ख्याति क्या हैं?
उत्तर -ख्याति एक अमूर्त संपत्ति है
जिसे न तो देखा जा सकता हैं और न ही छुआ जा सकता है
जिसे न तो देखा जा सकता हैं और न ही छुआ जा सकता है
इसे केवल महसूस किया जा सकता हैं
ख्याति व्यापार की प्रसिद्धि पर निर्भर करती है
ख्याति की विशेषताएं क्या क्या है?
उत्तर - ख्याति की विशेषताएं निम्नलिखित हैं
1 ख्याति एक अमूर्त संपत्ति है।
2 ख्याति व्यापार की स्थाई संपत्ति है।
3 ख्याति को देखा एवम छुआ नही जा सकता
4 ख्याति विक्रय योग्य संपत्ति है।
5 ख्याति अधिक लाभ अर्जित करने में सहायक होता हैं
ख्याति के प्रकार
ख्याति चार प्रकार की होती है -
1बिल्ली की स्वभाव वाली ख्याति-
बिल्ली का स्वभाव बिल्ली का स्वभाव होता हैं की वह अपने मालिक के साथ ज्यादा नहीं रहती मालिक भले घर छोड़कर चला जय लेकिन बिल्ली रही पर रहती है।
2 चूहे की स्वभाव वाली ख्याति
चूहे का स्वभाव होता है कि वह एक स्थान पर ज्यादा देर रुकती नहीं है स्थान बदलती रहती है इसी प्रकार जिस व्यापार का स्थान बार बार परिवर्तित होता रहता है
उसकी ख्याति चूहे की स्वभाव वाली ख्याति होती हैं
3 कुत्ते की स्वभाव वाली ख्याति
कुत्ते का स्वाभाव होता हैं की वह हमेशा अपने मालिक के साथ ही रहता है मालिक जहां जहां जाता हैं कुत्ता भी पीछे पीछे जाता हैं जिस व्यापार का स्थान मालिक के साथ ही बदलता है उसकी ख्याति कुत्ते की स्वाभाव वाली होता हैं
4 खरगोश के स्वभाव वाली ख्याति
खरगोश का स्वभाव होता हैं तेज चलना और ज्यादा दूर तक न जा पाना जो व्यापार बहोत जल्दी ख्याfति बना लेता है तो उतनी ही जल्दी ख्याति समाप्त हो जाता हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें