सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

साझेदार का प्रवेश

 कक्षा 12वी के अकाउंट विषय का दूसरा अध्याय 

साझेडारी फर्म का पुनर्गठन से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए है


1 साझेदारी के पुनर्गठन से आप क्या समझते है?

उत्तर - साझेदारी के पुनर्गठन से आशय साझेदारी अनुबंध में किसी भी कारण से होने वाले परिवर्तन से है पुराने अनुबंध के भंग होने तथा नया अनुबंध का बनना ही साझेदारी का पुनर्गठन कहलाता हैं



साझेदारी के पुनर्गठन के कौन कौन से कारण है

साझेदारी का पुनर्गठन निम्नलिखित परिस्थियो में हों सकता हैं

1 नए साझेदार का प्रवेश - साझेदारी फर्म में किसी नए साझेदार के प्रवेश पर फर्म का पुनर्गठन हो जाता हैं।

2 अवकाश ग्रहण पर- जब कोई साझेदार फर्म से अवकाश ग्रहण करता है तब लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन होता हैं जिसमे साझेदारी फर्म का पुनर्गठन हो जाता हैं।

3 साझेदार की मृत्यू पर - यदि किसी साझेदार की मृत्यू हो जाता हैं तो उस स्थिति में भी लाभ विभाजन अनुपात में परिवर्तन होता हैं जिसमे साझेदारी फर्म का पुनर्गठन हो जाता हैंं।

4 आपसी मतभेद - यदि साझेदारो के मध्य किसी भी प्रकार का आपसी मतभेद होता हैं तो भी अनुबंध में परिवर्तन होता है।

लाभ विभाजन अनुपात क्या है?


उत्तर - फर्म को होने वाले लाभ या हानि को साझेदार जिस अनुपात में बाटने के लिए सहमत होते है
उसे साझेदारो का लाभ विभाजन अनुपात कहते हैं।

नया अनुपत क्या है


उत्तर - साझेदारी फर्म में किसी साझेदार के प्रवेश तथा मृत्यू होने से पुराना लाभ विभाजन में परिवर्तन स्वरूप एक  नया लाभ विभाजन अनूपत बांटा है जिसे नया अनुपात कहते है।

त्याग अनुपाय क्या है?


उत्तर -नए साझेदार के प्रवेश के समय पुराने साझेदार नए साझेदार के पक्ष में जितना भाग त्याग करते हैं वही उनका त्याग अनुपात कहलाता हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Goodwill ख्याति

ख्याति क्या हैं? उत्तर -ख्याति एक अमूर्त संपत्ति है जिसे न तो देखा जा सकता हैं और न ही छुआ जा सकता है इसे केवल महसूस किया जा सकता हैं ख्याति व्यापार की प्रसिद्धि पर निर्भर करती है ख्याति की विशेषताएं क्या क्या है? उत्तर - ख्याति की विशेषताएं निम्नलिखित हैं 1 ख्याति एक अमूर्त संपत्ति है। 2 ख्याति व्यापार की स्थाई संपत्ति है। 3 ख्याति को देखा एवम छुआ नही जा सकता 4 ख्याति विक्रय योग्य संपत्ति है। 5 ख्याति अधिक लाभ अर्जित करने में सहायक होता हैं ख्याति के प्रकार ख्याति चार प्रकार की होती है - 1बिल्ली की स्वभाव वाली ख्याति-   बिल्ली का स्वभाव  बिल्ली का स्वभाव होता हैं की वह अपने मालिक के साथ ज्यादा नहीं रहती मालिक भले घर छोड़कर चला जय लेकिन बिल्ली रही पर रहती है। 2 चूहे की स्वभाव वाली ख्याति चूहे का स्वभाव होता है कि वह एक स्थान पर ज्यादा देर रुकती नहीं है स्थान बदलती रहती है इसी प्रकार जिस व्यापार का स्थान बार बार परिवर्तित होता रहता है  उसकी ख्याति चूहे की स्वभाव वाली ख्याति होती हैं 3 कुत्ते की स्वभाव वाली ख्याति कुत्ते का स्वाभाव होता हैं की वह हमेशा अपने मालिक के सा...

Fundamental of partnership

 साझेदारी क्या है ? उत्तर • साझेदारी अधिनियम 1932 के अनुसार  साझेदारी से आशय दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच का एक ऐसा अनुबंध हैं जो किसी ऐसे व्यापार के लाभ को बांटने के लिए सहमत हुए हैं जो उन सबके द्वारा या उनमें से किसी एक के द्वारा संचालित किया जाता हैं|   साझेदारी की विशेषता क्या क्या होती है? निम्न लिखित विशेषताएं साझेदारी की होती हैं 1 दो या दो से अधिक व्यक्ति -साझेदारी फर्म में दो या दो से अधिक व्यक्ति होते है जो व्यापार का संचालन करते है 2 अनुबंध का होना -साधेदारो के मध्य एक्छिक अनुबंध होता है जो लाभ एवम् हानि को बाटने में सहायता करता हैं 3 व्यापार का होना -साझेदारी में किसी वैध व्यापार का होना आवश्यक होता हैं 4 व्यापार संचालन - साझेदारी में व्यापार का संचालन सभी के द्वारा या किसी एक के द्वारा किया जाता है, 5 लाभ विभाजन- साझेदारी में लाभ हानि का विभाजन साझेदारो द्वारा निश्चित किए गए अनुपात में किया जाता हैं। साझेदारी संलेख क्या है? उत्तर - भारतीय साझेडारी अधिनियम 1932 के अनुसार साझेदारी संलेख एक ऐसा लिखित प्रपत्र है जिसमे साझेदारी से संबंधित सभी नियम एवम् सर्तो...